bloatosil syrup uses पशु स्वस्थ, आफरा खत्म, पाचन दुरुस्त।

bloatosil syrup uses  – मुख्यतया पशुओं के पेट में बनने वाली गैस ( bloating ) और आफरे ( ruminal ) के लिए किया जाता है । गैस और आफरे के कारन पशु का पेट फूल जाता है और पशु खाना -पीना बंद कर देते है। जुगाली करने वाले पशुओं के लिए यह रामबाण दवा है ।

Bloatosil syrup uses in hindi

bloatosil सिरप में Simethicone Emulsion के साथ-साथ ऑर्गेनिक Soyalecithin & Anethi Oil का भी उपयोग किया जाता है जो एक एंटी गैस एलिमेंट है। यह पशुओं के rumen में बनने वाली गैस को ख़तम करता है। जिस से पशुओं का डाइजेस्टिव सिस्टम ठीक होता है और पशु जुगाली करने लगते है।

Composition / संयोजन

Bloatosil syrup composition –

Simethicone as Simethicone Emulsion USP

1000 mg

Soyalecithin

Quantity Sufficient

Anethi Oil

Quantity Sufficient

Product description / उत्पाद वर्णन

Bloatosil syrup में simethicone Emulsion का उपयोग किया जाता है जो की पशुओ में होने वाले गैस , आफरे में उपयोगी है। यह तेजी से पेट की गैस को ख़तम करता है । इसके अलावा इसमें soyalecithin & Anethi Oil का भी उसे किया जाता है ।

Soyalecithin – यह एक ऑर्गेनिक पदार्थ है जो की सोयाबीन से प्राप्त किया जाता है । इसका उपयोग पशुओं के फीड के रूप में किया जाता है जो की पोस्टिक होने के साथ साथ पशुओं में हाजमे में भी उपयोगी है । पशुओं की दवाई में इसका उपयोग दवाई की गुणवत्ता बढ़ाने की लिए भी किया जाता है ।

Anethi Oil – इसको भी पेड़ पोधो से प्राप्त किया इसका उपयोग पशुओं के हाजमे , गैस , आफरे में उपयोग किया जाता है । यह पशुओं के हाजमे को ठीक करता है तथा पेट की गैस को काम करता है ।

Bloatosil syrup uses

Brand Name

BLOATOSIL

कंपनी / Marketed By

Vetoquinol India Animal Health Pvt. Ltd.

संघटन / Composition

Simethicone Emulsion 1000mg

Soyalecithin

Anethi Oil

उपयोग / Uses

bloating ( गैस )

ruminal bloation ( आफरे )

खुराक / Doseges

Large Animals - 100/200 ml single doze

Small Animals - 20 ml to 50 ml

Packaging Size

100 ml

200 ml

मुख्य लाभ / Key Benifits

1. गैस और आफरे का रामबाण इलाज 

2. गैस के बुलबुले तोड़ने में सहायक 

3. भोजन पचने में उपयोगी 

4. Simethicone नामक दवा इसमें होती है जो एक effective antifoaming agent है

5. जुगाली में सहायक 

Special Note

NOT FOR HUMAN USE, FOR ANIMAL TREATMENT ONLY.

Bloatosil syrup Price

Bloatosil syrup बाजार में 100ml और 200ml के रूप में ही आती है –

BLOATOSIL SYRUP 100 ml

75 RS

BLOATOSIL SYRUP 200 ml

120 RS

Expriy Date / उपभोग तिथि

23 माह – बनने की डेट से लगभग 2 साल इसकी expiry date आती है परन्तु दवा देने से पहले निश्चित रूप से एक्सपायरी डेट जाँच लिनी चाहिए ।

Bloatosil syrup किन किन रोगो में प्रभावी होता है।

bloatosil syrup uses
bloatosil syrup uses

bloatosil जुगाली करने वाले जानवरो में एक प्रभावी दवा है । जुगाली करने में वो जानवर आते है जो भोजन को सीधा ही निगल लेते है तथा बाद में वापिस उसे मुँह में लाकर चबाते है जैसे गाय , भैंस , बकरी , भेड़ , ऊंट आदि जानवर आते है ।

bloatosil syrup uses – मुख्यतया पशुओ की निम्न बीमारियों में किया जाता है –

  • Frothy Bloat (फेनदार गैस/ब्‍लोट) – यह स्थिति तब आती है जब पशुओ के पेट / rumen में गैस ब्लॉट के रूप में फंस जाती है । जिस से पशु का पेट फूला हुआ दिखाई देता है और पशु डकार या जुगाली नहीं कर पाते । उस समय यह दवा पेट / rumen में उन ब्लॉट को तोड़ता है और गैस को रिलीज़ करता है ।
  • अपच होना – जब पशुओ के पेट में गैस बनने लगती है तब उनका पाचन तंत्र धीमा हो जाता है उस समय पशु जुगाली बंद कर देता है । पाचन को तंदुरुस्त करने और गैस को काम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
  • सूजन को काम करना – पाचन सही नहीं होने पर पशुओ के पेट पर दबाव जयादा पड़ता है और पेट में सूजन आ जाती है। सूजन को काम करने के लिए भी bloatosil syrup का use किया जाता है ।
  • बंद / कब्ज पड़ने पर – जब पशुओं का पाचन सही काम नहीं करता तब पशुओं में बंद / कब्ज की समस्या हो जाती है कुछ परिस्थितियों में डॉक्टर्स की सलाह से bloatosil का उपयोग भी किया जा सकता है ।

 

Dosage and Administration / खुराक / मात्रा

  • बड़े पशु ( Cattle & Buffalo ) – गाय , भैंस और बड़े पशुओं में 100 ml  या 200 mal  एक साथ पशु की कंडीशन के अनुसार ।
  • छोटे पशु ( sheep & Goat ) –  भेड़ , बकरी , सुवर , कुत्ता , बिल्ली आदि को 20 ml या 50 ml पशु की कंडीशन के अनुसार ।

Withdrawal period

Milk ( दूध ) – Nill / दवा देने के बाद कभी भी इसके दूध का उपयोग किया जा सकता है यानि दूध की गुणवत्ता पर इसका कोई असर नहीं पड़ता ।

Meat ( मांस ) – Nill / दवा देने के बाद कभी भी मांस को उपयोग किया जा सकता है यह उसकी गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता ।

Side – Effects of Bloatosil syrup

  • दस्त लगना – कई बार ऐसा देखा गया है की दवा के कारन
  • सुस्ती – bloatosil से कई बार पशुओ में सुस्ती देखने को मिलती है परन्तु काम समय के लिए ।
  • उल्टी – दवा के ओवर डोज़ से कई बार डायरिया के साथ साथ पशुओ के मुँह से झाग आने लगते है ।
  • बदहजमी  – यह एक गैस और आफरे की दवा है जिस से पशुओ में बदहजमी भी हो जाती है ।

यदि आप अपने पशुओं को आंतरिक और बाह्य परजीवियों जैसे जुओं , चींचड़ , खरस , पेट के कीड़ो से छुटकारा दिलाना चाहते है तो आप हमारे HITEK INJECTION USES को पढ़ सकते है ।

Precautions / सावधानियाँ

  • दवा का उपयोग पशु चिकित्सक की निगरानी में करना चाहिए ।
  • दवा देने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट हमेशा जाँच लेनी चाहिए ।
  • दवा को डार्क स्थान पर स्टोर करना चाहिए और सीधी सूर्य किरणों से बचाना चाहिए ।

📌 From the Editor’s Desk

bloatosil syrup uses के इस आर्टिकल में हमने जो जानकारी आप के साथ साझा की है वो जानकारी हमारी रिसर्च और हमारे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर है । किसी भी दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर्स की राय जानना बहुत ही जरुरी होता है जिस से परिणाम अच्छे मिलते है ।

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप के कितना काम आयी या इस जानकारी से संतुस्ट है या आप के मन में कोई सवाल है तो हम से कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है । आप अपनी राय जरूर दे जो की हमारे मोटिवेशन का कारण बनती है ।

 

Leave a Comment